18 May 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी तथा धनबाद क्लब के पदेन अध्यक्ष वरुण रंजन ने दशहरा के अवसर पर धनबाद क्लब में आयोजित एक समारोह में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया।

Ad Space

Dhanbad : अनोखे अंदाज के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा कंधे पर रखकर करते विसर्जन,वर्ष 1933 से चला आ रहा है परंपरा…

इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों एवं धनबाद क्लब के सदस्यों को दशहरा एवं विजयदशमी की बधाई दी।उपायुक्त ने कहा कि दशहरा और विजयादशमी सत्य की असत्य पर तथा धर्म की अधर्म पर जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों को अपने जीवन में अनुशासन लाने, काम, क्रोध, मन, इंद्रियों पर काबू पाकर अंदर की बुराइयों को समाप्त कर तनाव मुक्त जीवन शुरू करने का आह्वान किया।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

रावण का पुतला दहन करने से पूर्व पुरुलिया के कलाकारों ने मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया।इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन, धनबाद क्लब के संजीव बियोत्रा,योगेंद्र नाथ नरूला, नंदलाल अग्रवाल, रीता चावड़ा, चेतन गोयनका के अलावा बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"