
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Jamshedpur)दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन के लिए जिस ट्रक पर मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर लोग आए थे,
अनियंत्रित होकर बेली बोधनवाला घाट की ढलान पर लुढ़क गया. इसके बाद इस अनियंत्रित ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया.
कई लोग काफी देर तक ट्रक के नीचे फंसे रहे. लोग इधर-उधर भागने लगे. ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया. जिस ट्रक ने लोगों को कुचला, उसी ट्रक पर जुगसलाई नया बाजार की समिति प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लोग लेकर आए थे.
समाचार लिखे जाने तक घायल दो लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के आईसीयू में रखा गया है।इधर घटना के बाद कमिटी के मेंबर ने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि घटना सरकार के तरफ से कोई व्यवस्था नही की गई।इसमें सरकार की लापरवाही है।