Wasepur:धनबाद का बासेपुर युं तो हर कदम बदनामी का दंश झेलता है ।आये दिन गोलीबारी मारपीट की घटना आम बात है ।
इसी वासेपुर से क्ई कुख्यात अपराधी भी धनबाद के साथ साथ दुसरे जिलों में तांडव मचा रहें हैं ।ताज़ा मामला वासेपुर के शमसेर नगर से जुड़ा है। जाहां के रहने वाले 52 वर्षीय शैलुन संचाल शहनबाज मियां के द्वारा पैसे नहीं देने से इन्कार किए जाने पर आरामोड के रहने वाले इरफान उर्फ सोनु और पप्पु के द्वारा जान लेवा हमला कर दिया गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोटें भी आईं हैं
और उनका इलाज SNMMCH में चल रहा है ।पिडीत के पुत्र ने मामले में बैंक मोड़ थाना में आरोपियों के खिलाफ दो लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नियत से हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई है ।