27 July 2024

वासेपुर में मरहम,डॉन की पत्नी ने दान की जमीन, आजादी के बाद पहली पर वासेपुर में खुला स्वास्थ उपकेंद्र।

Ad Space

Wasepur:DHANBAD:आजादी के बाद छोटी सी आबादी वाला बस्ती वासेपुर, अब धीरे धीरे एक शहर का रुप लेता जा रहा है, इसमें दर्जनों मुहल्ले,बैंक, स्कूल कॉलेज आदि है लेकिन लगभग 3 लाख की आबादी वाले सबसे बड़े मुस्लिम इलाके को कल तक एक भी स्वास्थ केंद्र मय्यसर नहीं हो सका था।

जिसमें अफसरों की बेरुखी और जमीन का न मिलना सबसे बड़ी समस्या थी, जिस कारण बड़ी बीमारियों को छोड़ ही दीजिए लोगों को सर्दी-जुकाम तक के इलाज के लिए करीब सात किलोमीटर दूर सरायढेला में अवस्थित मेडिकल अस्पताल जाना पड़ता था।

लेकिन आजादी के 70 साल बाद यानी कल तक यहां के लोगों को यह स्वास्थ केंद्र एक सपना लगता था,जिसे वासेपुर के डॉन कहे जाने वाले फहीम की पत्नि, रिजवाना परवीन ने जमीन दान देकर आज इसे हकीत कर दिया है।

जिसका विधवत उद्घाटन आज बुधवार धनबाद सिविल सर्जन डॉ सीबी प्रताप द्वारा फीता काट कर किया गया,
इस मौके पर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान,निवर्तमान पार्षद निशार आलम, डॉक्टर मासूम आलम,जेएमएम महानगर सचिव अबु तारिक,मुमताज कुरैशी,सानु खान,सिकंदर आलम, सहित अन्य कई गनमान्य लोग उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"