13 September 2024

DHANBAD:केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया KDS -1 साइडिंग से एक देशी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को केंदुआडीह पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

Ad Space
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते डीएसपी, दीपक कुमार

धनबाद डी एस पी दीपक कुमार ने केंदुआडीह थाना में प्रेस वार्ता कर बताया की आज सुबह वरीय अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी की बीसीसीएल के साइडिंग के आस पास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है.

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर एक टीम गठित की गई.गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी केंदुआडीह आर एन ठाकुर कर रहे थे.

टीम के द्वारा बीसीसीएल के k D S के -1साइडिंग में छापेमारी कर 20 वर्षीय साजन कुमार राम को एक देशी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधी पहले बैटरी चोरी में जेल जा चुका है. फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास खांगाला जा रहा है.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"