27 July 2024

राज्य के पूर्व सीएम ने अवैध बालू कारोबारी का सोशल मीडिया में किया पर्दाफाश,DMO,खनन विभाग, तत्कालीन सीएम को कहा डकैत…

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Giridih) गिरिडीह जिले के तिसरी थाना का चौकीदार राहुल यादव ( 25 ) पिछले 24 घंटे से गायब है। बताया जाता है कि चौकीदार राहुल बीते शुक्रवार को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकला था, उसके बाद से उसका कोई अता पता नही चल रहा। जब पूरे दिन राहुल घर नही लौटा, तो परेशान परिजनों ने इसकी सूचना थाना पहुंच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को दी।

₹250 करोड़ के बालू घोटाला मामले में धनबाद से ईडी की टीम ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार,पटना में पूछताछ जारी…

थाना में इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि राहुल शुक्रवार को पूरे दिन थाना में आया ही नहीं। इसके बाद परिजनों और तिसरी थाना की पुलिस ने लापता चौकीदार की खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने चौकीदार के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो रिंग बजने के बाबजूद किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने झरिया के विभिन्न स्थानों में की छापेमारी,तस्कर फरार…

बाद में मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मोबाइल फोन तिसरी के सिकसोरिया की झाड़ी से बरामद किया।पुलिस और परिजनों को अब चौकीदार के अपहरण की आंशका सता रही है और उसकी तलाश भी तेज कर दी गई है।आसपास के इलाकों के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भी उसे खोजा जा रहा है, खास तौर पर तिसरी और जमुई के सीमावर्ती इलाकों में खोजबीन की जा रही है।

जीटी रोड से अवैध कोयला लदा ट्रक और बालू ट्रैक्टर जब्त,FIR दर्ज कर खनन विभाग ने की कार्रवाई…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"