27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के खनिज संपदाओं की हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है एक तरफ एसडीएम तो दूसरी तरफ खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है शुक्रवार की रात खनन विभाग ने जीटी रोड पर औचक जांच अभियान चलाया जहां अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या JH 09AB 9887और बालू लदे एक ट्रैक्टर संख्या JH 10 CS 6164 को पकड़ राजगंज थाने को सुपुर्द कर वाहन चालक एवं मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।जानकारी देते हुए खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक में बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन और कोयले की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर जांच अभियान चलाया गया महतो धर्म कांटा के आसपास एक ट्रक खड़ी दिखाई दी सामने जाने पर ट्रक चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए ट्रक पर 40 टन कोयला लदे थे और किसी प्रकार के कागजात नहीं थे जिसके बाद उसे राजगंज थाने के हवाले कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वही थोड़ी देर आगे बढ़ने पर एक ट्रैक्टर जिस पर बालू लदे थे पाया गया लेकिन करवाई होता देख चालक फरार हो गया इसके बाद ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने के हवाले कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।बता दे की लगातार अवैध रूप BCCl क्षेत्र से कोयला तस्करी कर जीटी रोड के अलग-अलग भट्टो में खपाया जाता है ।राजगंज थाना क्षेत्र के महतो धर्म कांटा पर ट्रकों में लदे कोयले की मापी की जाती है जिसके बाद कोल तस्कर इसे अलग-अलग बरवा अड्डा और गोविंदपुर के भट्टो में भेज देते हैं रोजाना या सिलसिला चलता है अगर सख्ती से कार्रवाई की गई तो बहुत बड़ी मात्रा में अवैध कोयला जप्त हो सकते हैं और कई तस्कर सहीत सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"