9 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के झरिया थान्तर्गत आज शनिवार को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने झरिया के विभिन्न स्थानों में छापेमारी किए है।विभाग के अधिकारियों को देख अवैध शराब के तस्करों में भगदड़ मच गई।इस दौरान मौके से अवैध शराब तस्कर फरार हो गया।आबकारी विभाग झरिया निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि झरिया के विभिन्न स्थानों में कोढिया पट्टी, नई दुनिया, आशा बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में टीम के साथ छापेमारी की गई।वही शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब एवं लहन को बरामद करते हुए उक्त लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग की कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वालों में खलबली मची हुई है। लोग भठ्ठियों को धधकता छोड़कर फरार हो गए। अगामी त्योहार को देखते हुए पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्घ इन दिनों अभियान चलाया गया है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"