न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Jharkhand) झारखंड राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए देवघर जिले में अवैध बालू कारोबारी का पर्दाफ़ाश किया है।सैकड़ो टैक्टर अवैध बालू उठाओ की जा रही है।उन्होंने अपने पोस्ट में देवघर के DMO व खनन विभाग तथा तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को डकैत कहा है।उन्होंने संलिप्त अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन और सत्ता का संरक्षण देने बचा लेगा तो होटवार जेल में हवा खा रहे अधिकरियों का हाल देख ले।पैसों की ये तालाब आपको कही का नही छोड़ेंगी।उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से ही एनजीटी का रोक हटाने के बावजूद राज्य सरकार ने डकैती कराने के लिए जानबूझकर बालू घाटों का टेंडर नही किया है।भाजपा की सरकार आने पर पिछले चार सालों से बालू-पत्थर का लूट मचाने वाले एक भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, चुन – चुन कर सबको जेल में डाला जाएगा।
Ad Space