27 July 2024

NEWSTODAYJ : टेक्नोलॉजी जगत / न्यूज़ टुडे झारखंड : भारत सरकार ने जानकारी ChromeOS के यूजर्स को साइबर सिक्योरिटी संबधी चेतावनी दी गई है। साइबर सुरक्षा निगरानी संस्था कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी कि CERT-in ने Google के ChromeOS यूजर्स के लिए एक चेतावनी दी है।IT मिनिस्टर के तहत काम करने वाले यूनिट ने बताया कि यूजर्स को डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में समस्याएं हो रही है। CERT-in ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी मिली है कि इससे कुछ सॉफ्टवेयर वर्जन प्रभावित हुए है।साइबर हमलावर किसी यूजर को टारगेट करने के लिए खास तैयार किए गए रिक्वेस्ट पर जाने के लिए राजी करके इन कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने ChromeOS यूजर्स के लिए LTS-114 को LTS चैनल में 114.0.5735.339 पर अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेट के साथ कई समस्या का समाधान हो सकता है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"