
NEWSTODAYJ : Road accident झारखंड राज्य के राजधानी रांची के खलारी थान्तर्गत बुधवार 15 नवंबर को उस समय स्थानीय लोगो हेरात में डाल दिया जब एक अनियंत्रित होकर बाउंड्री दीवार को तोड़ते हुए जा पलटा यह देख स्थानीय लोगों हेरात में पर गए लोगो ने कहा यह घटना देख एक पल के लिए दिल दहल गया।लोगों के बीच में एक समय के लिए अफरातफरी मच गई।कुछ लोगों ने कहा कि टुटा दीवार पलटा कार चालक बचें बाल बाल।पूरी घटना यह थी कि कार संख्या OD 23C 6999 अनियंत्रित होकर खलारी थान्तर्गत में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर पुरानीराय के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई पर कार में सवार चालक बाल-बाल बच गए।बताया जाता है कि कार रांची से चुरी की ओर जा रहा था, इसी बीच स्कूल के बाउण्ड्री से टकराते हुए नाला मे पलट गया।उक्त कार चुरी मे कार्यरत सीसीएल कर्मचारी का बताया जा रहा है।