27 July 2024

समस्या : विभाग और संवेदक के विवाद में आम जनता परेशान,विगत 20 वर्षों से आरा मोड़ से मटकुरिया सड़क मार्ग जर्जर…

Ad Space

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद रेलवे स्टेशन में मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 71 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट,अनियमित टिकट,बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्री शामिल हैं।इस दौरान पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹19925 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई।जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई,आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे।मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान धनबाद स्टेशन परिसर के साथ- साथ स्टेशन में उपस्थित गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी।इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।

हाईवोल्टेज हंगामा : झरिया में बाइक चेकिंग के दौरन हंगामा,टाइगर जवान पर लगा गंभीर आरोप…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"