27 July 2024

समस्या : विभाग और संवेदक के विवाद में आम जनता परेशान,विगत 20 वर्षों से आरा मोड़ से मटकुरिया सड़क मार्ग जर्जर…

Ad Space

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना अंतर्गत ऊपर कुल्ही में मंगलवार 29 नवंबर को पुलिस द्वारा बाइक चेंकिग की जा रही थी कि इस दौरन दो बाइक सवारों का हंगामा का सामना करना पड़ा।बाइक सवार व पुलिस के साथ हाईवोल्टेज हंगामा हुआ।इस दौरन बाइक सवार ने टाइगर पुलिस जवान पर कई तरह की गंभीर आरोप लगाया है।बाइक सवार ने पुलिस पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बाइक चेंकिग के दौरन लाठी फेंक दी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।बाइक सवार ने यह भी कहा कि पुलिस ने छोटे मासूम बच्चे को थापड़ जड़ दिया।पुलिस बेबजहा लोगो को परेशान कर रही है।पुलिस गुंडई करते हुए अवैध पैसा का वसूली कर रही है।एक बाइक सवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मेरे साथ भी मारपीट किया है।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होता है।हलाकि अब पुलिस ही गुंडई करने लगे तो पुलिस और अपराधियों में क्या? अंतर रहेगा।इस हाईवोल्टेज हंगामा के बाद अभी तक किसी ने भी लिखित शिकायत थाने में दर्ज नही कराई है।बात दे कि जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए और सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के सभी थाने की पुलिस सजग है।इस लिए पुलिस द्वारा बाइक चेकिंग अभियान चलाई जाती है।इस बाइक चेकिंग के दौरन पुलिस को कई बार सफलता भी मिलती है।हलाकि धनबाद के पुलिस कप्तान संजीव कुमार धनबाद वासियों से पूर्व में अपील किए है कि धनबाद वासियों पुलिस का सहयोग करें।ताकि धनबाद अपराध मुक्त करवा सकें।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"