27 July 2024

समस्या : विभाग और संवेदक के विवाद में आम जनता परेशान,विगत 20 वर्षों से आरा मोड़ से मटकुरिया सड़क मार्ग जर्जर…

Ad Space

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर पुलिस ने लोहा तस्करी के मामले में मामला दर्ज कर ली है।जिसके बाद से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जाता है कि
पुलिस ने अभी फिलहाल लोहा तस्करी के मामले में अज्ञात के खिलाफ लोहा चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार की सुबह बरारी मोड़ के समीप से चोरी का लोहा लोड टेंपो को बरामद किया था। उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने भाड़ा का वाहन होने की बात करते हुए टेंपो को छोड़ दिया था। बताते चले कि सोमवार की सुबह पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि लोहा चोरों के दो गुटों में मारपीट हो रही है। सूचना पर पुलिस गई तो चोर लोहा छोड़कर भाग खड़े हुए थे।वह पुलिस ने अवैध लोहा बरामद की थी।बतादें की यह लोहा सभी बीसीसीएल का है।जहाँ से पुलिस ने लोहा बरामद की थी वहां से सीआईएसएफ जवान का कैंप जेलगोर करीब आधा किलो मीटर दूरी होगी।इसमें सीआईएसएफ के नाक के नीचे से अवैध लोहा का तस्करी जारी थी।पर सीआईएसएफ को भनक तक नही लगी।आखिर सारी जिम्मेदारी पुलिस को दे दी जाए तो वह क्षेत्र वासियों का सुरक्षा कैसे करेंगे।इस बीसीसीएल की लोहा चोरी पर सीआईएसएफ का भी जवाबदेही बनती है।सीआईएसएफ की तैनाती इस लिए किया जाता है कि वह केंद्र सरकार की संपत्ति का देख रेख करें।पर सीआईएसएफ को पता तक नही चलती है कि केंद्र सरकार का राजस्व की चोरी दिनदहाड़े हो रही है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"