27 July 2024

भूली में आज सोमवार हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल देखने को मिला जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिमों ने भाईचारा का संदेश दिया सर पर पर टोपी लगाए हुए मुस्लिम भाईयों ने भूली के विभिन्न मंदिरों में घूम कर साजो सज्जा का जायजा लिया साथ ही अंत में भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंडप के पास प्रसाद ग्रहण किया

Ad Space

इस मौके पर भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने कहा प्राण प्रतिष्ठा के दिन, हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि हिंदू-मुस्लिम एकता हमारे एकता का प्रतीक की कुंजी है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक ही मानवता के हिस्से हैं और हमारा आपसी समरसता समृद्धि की राह में आगे बढ़ा सकता है। इसलिए हम सभी को धर्म,भाषा और जाति के अलावा एक-दूसरे की समर्थन में समर्थ होना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर एक सशक्त, समृद्ध भविष्य की दिशा में काम कर सकें।

वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता मुर्तुजा आलम ने अपने क्षेत्र सहित पूरे हिंदुस्तान के लोगो को हिंदुस्तान को सोने की चिड़िया कहते हुए कहा की आपसी भाईचारा का संदेश दिया ताकि हमारा देश समृद्ध बन सके।

वहीं इस मौके पर एजाज,अली,मुर्तुजा आलम, पत्रकार छोटे खान, असरफ खान,नेजाम,इम्तियाज अंसारी, लाडले,अन्य लोग मौजूद रहे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"