Dhanbad :- सोमवार को भिस्तीपाड़ा काली मंदिर के पास स्व करण प्रसाद सिंह के मकान में किराए पर रह रहे 34 साल के सिविल कोर्ट के आदेश पाल ने पंखे में लटककर फाशी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
बताया जाता है की लगभग पांच साल से भाड़े की मकान में रह रहा था.
यह बात जैसे लोगो पता चला आग की तरह फैल गई.काफी संख्या में लोगो का जुटान हो गया. वही सूचना सदर थाने को दी गई, जिसके बाद सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
बताया जाता है की मुकेश कुमार मिश्रा उम्र 34 जो की सिविल कोर्ट में आदेश पाल के तौर पर काम करते थे.
वही घटना अस्थल के उनके पॉकेट से पर्स मिला जिसमे कुछ कागजात और पैसे थे. भोटर आईडी कार्ड में पिता का नाम प्रेमचंद्र मिश्र, पता जिला मधुबनी, गांव मंझौली, अंचल अंधराठाड़ी का रहने वाला है.वही थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया की दो दिनों से वह ऑफिस नही जा रहे थे. मकान मालिक के सूचना पर पहुंचे और जब देखे तो पंखे से लटका हुआ था. जांच किया जा रहा है, तथा इनके परिजनों को भी सूचित किया गया इधर सूचना मिलते ही सिविल कोर्ट के भी कर्मी मौके पर पहुंचे