27 July 2024

घटना : बैंक मोड़ में युवती ने सैलून के छत से लगाई छलांग,घटना बना संस्पेंस स्थिति गंभीर…

Ad Space

NEWSTODAYJ : धनबाद डेस्क / देश के प्रधानमंत्री(पीएम) नरेंद्र मोदी झारखंड के राजधानी रांची में आगमन हो गई है।पीएम का स्वागत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन,राज्य के मुख्यमंत्री(सीएम) हेमंत सोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,अन्य बीजेपी पार्टी के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, पोटो हो और नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर पुरुखों की वीर भूमि, झारखण्ड की पावन धरती पर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत और जोहार।”इसके बाद वे राजभवन के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. इस दौरान हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

हत्याकांड : भूली के रहने वाले महेन्द्र हत्याकांड मामले में देवघर पुलिस मोबाइल सेल कंपनी की ली मदद…

इसके बाद आज बुधवार को पीएम रांची और खूंटी उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का राज्यपाल, सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया।इस दौरन पीएम मोदी रांची के विभिन्न चौक में जोरदार किया गया।भीड़भाड़ व स्वागत देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है।मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह बिरसा मुंडा की माटी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

क्राइम : वासेपुर बायपास में नाली विवाद को लेकर महिला समेत पांच लोग घायल,सभी अस्पताल में इलाजरात…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"