
NEWSTODAY(J/B) धनबाद जिले के भूली ओपी अंतर्गत वासेपुर बाईपास के समीप मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटित हुई हैं।इस घटना में महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए है।
एक पक्ष का हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई है।
दोनों पक्षों में अरोपपत्यारोप जारी है।एक पक्ष ने बताया कि नाली विवाद को लेकर मार पीट की घटना घटीत हुई है वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है की महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
हत्याकांड : भूली के रहने वाले महेन्द्र हत्याकांड मामले में देवघर पुलिस मोबाइल सेल कंपनी की ली मदद…
दूसरे पक्ष ने काले रंग के स्कॉर्पियो वाहन से अज्ञात लोगो को बुलवा कर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है।और महिला के साथ छेड़खानी करते हुए महिला को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वही दूसरे पक्ष ने कहा कि बारिश के समय पानी का जमावडा हो जाता है।जिससे मच्छर व कीड़े मकोड़े का उत्पन्न होते रहती है।जिसको लेकर आज मंगलवार को फाइबर ब्लाक बिछाई का कार्य करवा रहे थे।तभी महिला ने आकर गाली गलौज करने लगी जिसके बाद मारपीट करने लगी।इस दौरन महिला लाठी डंडे से वार कर घायल कर दी है।हलांकि दोनों पक्ष थाने में सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।जहाँ दोनों पक्ष इलाजरात है।
घटना : बैंक मोड़ में युवती ने सैलून के छत से लगाई छलांग,घटना बना संस्पेंस स्थिति गंभीर…