27 July 2024

झारखंड समेत पूरे देश मे दीपावली को लेकर पूरे देश मे जश्न है।बाजार में एक से एक सामग्री बिक्री हो रही है।बाजार पूरा सज धज कर तैयार कोई मिट्टी समान बेच रहा है तो कोई फूल माला,तो कोई घर के बाहर सजाने के लिए लाइट बाजार में भी खरदारी करने वाले का भीड़ जुटी हुई है।इस दौरान मध्यप्रदेश में एक दुकानदार मिट्टी के दिये बेच रहे वह दुकानदार कमाई के साथ साथ देश हित का प्रवाह करते हुए एक अनूठी पहल की है।उक्त व्यक्ति ने मिट्टी के दिये में एक स्टीकर लगा रखा है।वह स्टीकर से मतदान करने को लेकर लोगो से अपील कर रहे है।हलाकि मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल है।दीपावली के बाद चुनाव होनी है।दुकानदार मिट्टी के दिये बेचने के दौरन वह डीएसपी संतोष पटेल पहुचे और दुकानदार का तारीफ करते हुए कहा वाह वाह एक अनूठी पहल है।बताया जाता है कि तानसेन मूर्ति के नीचे मिट्टी के दिये बेचने वाले अतर सिंह अपने दीयों में वोट करने व हैप्पी दिवाली का स्टीकर लगा कर संदेश दे रहे कि दिवाली में मिट्टी के दिये जलायें-वोट डालने ज़रूर जायें। डीएसपी ने कहा उस दुकानदार पर मन खुश हुआ तो मिठाई खिलाई गई।दीवाली ऐसी मनायें कि दूसरे भी खुश हो जायें।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"