27 July 2024

मस्जिदों में तराबीह की नमाज, शहरी इफ्तार के लिए जुटे हैं रोजेदार

Ad Space

Ramjan:धनबाद:पाक माह – ए – रमजान कल 13 मार्च मंगलवार से शुरू हो जाएगा, रोजेदार तैयारी शुरु कर दिए हैं, रोजा की शहरी ईफतार की समानों की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं, मस्जिदों को सजाया संवारा जा रहा है, मस्जिदों में नमाज इबादत तिलावत की खाश इंतजामात किए जा रहे हैं।

हाफिज सेर मोहम्मद ने बताया के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में मुकद्दस माह रमजान को लेकर मुस्लिम परिवारों में खुशी देखी जा रही है।

पाक माह ए रमजान मे रोजेदार पूरे एक माह तक रोजा रखकर कुरआन की तिलावत, मस्जिदों में तराबीह की नमाज पढ़ते हैं। सुबह के समय तीन चार बजे के बीच रोजेदार शहरी और शाम के समय इफ्तार करते हैं।

शहरी और इफ्तार के लिए ब्रेड, मक्खन, खजूर, चिप्स, सूजी, गरी, छोहारा, किशमिश, तलमखाना आदि सामानों की खरीदारी करने के लिए दो दिन पहले से ही रोजेदार व्यवस्था करने में जूटे हुए हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"