13 September 2024

झारखंड राज्य के धनबाद जिले के मैथन थाना अंतर्गत विगत तीन माह पूर्व एक घर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम देकर तीन माह से फरार चल रहा था।हलाकि इस चोरी कांड में पुलिस की अनुसंधान जारी थी।धनबाद पुलिस ऐसे भी धनबाद अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।ताकि धनबाद में अपराध मुक्त हो।इसी के तहत धनबाद पुलिस को एक सफलता मिली है।

Ad Space

अवैध कारोबार : पुलिस ने 30 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा के खेप के साथ राजस्थान के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार…

डीएसपी अमर पांडेय ने सोमवार को बताया कि विगत तीन माह पूर्व मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके आलोक में मैथन ओपी कांड संख्या -110/23 दर्ज किया गया था।चोरी की घटना में शामिल एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है।उसके बाद पकड़े गए चोर के निशानदेही पर चोरी हुए तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर ली गई है।

अपराध : अवैध खनन का विरोध करने पर हथियार से लैस दबंगों ने BJP नेत्री पर किया हमला,चोरी व लूट तथा दबंगई जारी…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"