झारखंड राज्य के धनबाद जिले के मैथन थाना अंतर्गत विगत तीन माह पूर्व एक घर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम देकर तीन माह से फरार चल रहा था।हलाकि इस चोरी कांड में पुलिस की अनुसंधान जारी थी।धनबाद पुलिस ऐसे भी धनबाद अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।ताकि धनबाद में अपराध मुक्त हो।इसी के तहत धनबाद पुलिस को एक सफलता मिली है।
डीएसपी अमर पांडेय ने सोमवार को बताया कि विगत तीन माह पूर्व मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके आलोक में मैथन ओपी कांड संख्या -110/23 दर्ज किया गया था।चोरी की घटना में शामिल एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है।उसके बाद पकड़े गए चोर के निशानदेही पर चोरी हुए तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर ली गई है।