
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, पुलिस फोर्स की उपस्थिति, यातायात, नो एंट्री, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने हटिया मोड़ से लेकर पुटकी तक का भ्रमण किया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि महा नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर उन्होंने हटिया मोड से स्टील गेट, हाउसिंग कॉलोनी, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, करकेंद, पुटकी तक क्षेत्र का भ्रमण किया।
Crime News : दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या,पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
इस दौरान विधि व्यवस्था, पुलिस फोर्स की उपस्थिति, यातायात, नो एंट्री, पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जगह पर जिला प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखने को मिली है।