
DHANBAD:धनबाद :- शनिवार को एक बोरई कार ने अहले सुबह उपायुक्त आवास के समीप अनियंत्रित होकर नगर निगम कें सफाई गाड़ी को टक्कर मारते हुए फुटपाथ से टकरा गई।
बतादे मोके से गाड़ी चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केंदुआ के रहने वाले किसी व्यक्ति ने अपनी मारुती सुजुकी गाड़ी संख्या JH09ak 3454 से स्टेशन होते हुए सिटी सेंटर की ओर जा रहा था। उपायुक्त आवास के समीप चालक को अचानक नींद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई। हलाकि टक्कर में किसी भी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना को दी गई है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले गई।