5 June 2023

DHANBAD:तीन दिनों से लापता इमरान की खोज में परिजन आए थे एसपी से गुहार लगाने शव मिलने की सूचना के बाद बेसुद हुआ परिवार

खबर विस्तार से

DHANBAD: धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इमरान पिछले तीन दिनों से लापता होने के बाद पिता अपने परिवार के साथ बेटे की खोजबीन को लेकर धनबद एसपी से गुहार लगाने पहुंचे थें पर जब सूचना मिला कि तोपचांची झील में इमरान का शव मिला है।

सब को मिलने की सूचना के बाद परिवार के लोग बेसुध होकर रोने लगे बताया जा रहा है कि 13 जून को इमरान अपने दोस्त के साथ तोपचांची झील गया हुआ था शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद परिवार वालों ने सोचा कि थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई ।

देखे वीडियो,

खोजबीन में इमरान का कपड़ा और जूता तोपचांची झील के पास बरामद हुआ था कुछ अनहोनी ना हो इसको लेकर परिवार के सदस्य धनबाद के एसपी से मिलकर अपने बेटे इमरान की खोज के लिए गुहार लगाने पहुंचे थे इसी दौरान परिजनों को पता चला कि झील में इमरान का शव मिला है । इसके बाद परिवार के लोग बेसुध होकर रोने बिलखने लगे वहीं मामले में मृतक के परिजन ने उसके दो दोस्तो पर हत्या कर शव को झील में फेंकने का आरोप लगाया और स्थानीय थाना पर भी सहयोग नहीं करने की बात कही ।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"