27 July 2024

DHANBAD:धनबाद:झमाडा और नगर निगम की अनदेखी का दंश झेल रहें हैं । जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड के आम लोग बता दे की धनबाद कोयलांचल में पानी की सबसे बड़ी समस्या है ।

Ad Space

पिछले पांच सालो से जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड के लगभग तीन सौ घर पानी की समस्या को लेकर त्राहिमाम कर रहे है ।

पानी की रोजाना हो रही समस्या को लेकर आज कब्रिस्तान रोड के ग्रामिणो ने पीएचडी कार्यालय में पहुंच कर अधिकारियो को अवगत करवाया साथ ही समस्या दूर नही होने पर लोगो आंदोलन की चेतावनी भी दी

वही लक्खी शर्मा ने बताया की पिछले पांच सालो से पानी की बिकट समस्या है । कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई बावजूद अबतक हमलोग की समस्या का समाधान नही हो पाया ।

वही अन्य लोगो ने भी चेतावनी देते हुए कहा की जल्द ही हमलोग की समस्या का समाधान नही किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे ।

वही पीएचडी विभाग के एसडीओ साहब से पानी की समस्या पर पूछी गई सवाल पर उन्होंने नगर निगम का रोना सुरु कर दिया तो देख आपने इनकी बातों से साफ पता चलता है की नगर निगम और पीएचडी विभाग के बीच में पिछले पांच सालो से पीस रही है आम जनता । अब देखना होगा की क्या जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड के पानी की समस्या का समाधान हो पाएगा

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"