
DHANBAD’ रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पार कर रही थी जे सी बी वाहन इसी दरमियान रेलवे पटरी पर दौड़ती मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाकर एक बड़े हादसे को होने से बचाया
खबर विस्तार से
DHANBAD:गोमो: धनबाद रेल मंडल के गोमो एवं मतारी स्टेशन के मध्य स्थित रामाकुंडा हाल्ट समीप।शनिवार को अपराह तीन बजे एक जेसीबी मशीन को रेलवे लाईन क्रॉस करवाने में फस गया और उसी वक्त गोमो की ओर से एक मालगाड़ी आ पहुंची।
संयोग रहा कि ड्राइवर की तात्पर्ता व सूझबूझ के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोकने में सफल हो गया अन्यथा रामा कुंडा में बडी रेल दुर्घटना हो जाती ।
ड्राइवर ने ताल्काल रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही आरपीएफ गोमो एवं पी डब्ल्यू आई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे तब तक जेसीबी को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया था
आरपीएफ ने जेसीबी एवं उसके चालक को पीछा कर पकड़ हिरासत में लिया है तथा कार्रवाई की जा रही है
बताते हैं कि रामाकुंडा से खरियो के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है । जे सी बी मशीन को रामाकुंडा से खरियो रेलवे लाइन पार कर लाया जा रहा है था इसी क्रम में रेलवे ट्रेक पर फस गया ।जे सी बी को खलासी चूलबुल कुमार (तातरी)चला रहा था ।गोमो आर पी एफ जाच कर कारवाई में जुटी