
DHANBAD:रणधीर वर्मा चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार को बीच सड़क पर तड़पता देख जनता श्रमिक संघ के युवकों ने दिखाया इंसानियत का मिसाइल
DHANBAD:धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में दो बाइक सवार गंभीर रूप से लहूलुहान होकर घायल हो गए बीच सड़क पर दोनों घायल को तड़पता देख जनता मजदूर संघ के युवकों ने इंसानियत की मिसाइल दिखाया
सभी युवकों ने मिलकर सड़क पर तड़पते दोनों घायलों को देख पहले तो सदर थाने को इसकी सूचना दी वहीं मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची पुलिस के साथ मिलकर जनता श्रमिक संघ के रिंकू खान अमित गुप्ता सनी रॉय सूरज बिट्टू एवं पप्पू ने पुलिस के साथ मिलकर दोनों घायलों को सड़क से उठाकर
ऑटो पर बैठा कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एस एन एमएमसीएच अस्पताल भेजवाया
फिलहाल दोनों घायल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है पर दोनों घायलों के साथ एक बाइक भी है जो बंगाल नंबर WB 38B
A5277 है फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और बाइक पुलिस थाने ले गई है