29 May 2023

DHANBAD:दामोदरपुर में चोरो ने एक घर को बनाया निशाना ग्रहणी शादी समारोह में गए थे वापस आने पर घर का ताला टूटा दिखा बिखरा पड़ा था समान लाखो रुपए के उड़ा ले गए जेवर

खबर विस्तार से

DHANBAD:धनबाद में चोरी की घटना में इजाफा होता दिख रहा है सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर मे शादी समारोह में गए दंपति के घर में चोरों ने हाथ कर दिया जहां से लगभग दो लाख की संपति चोर ले भागे

बताया जा रहा है की दामोदरपुर में चोरों ने बीती रात घर का ताल तोड़ कर करीब 2 लाख की सम्पति चोर ले फरार हो गया जब घर के सदस्य शादी समारोह से वापस आए तो देखा घर का ताल टूट हुआ है

और अलमारी का सारा सामान सोना चांदी नगद गायब है घर का सामान बिखरा पड़ा है घटना की सूचना रात में ही सदर थाना को दी वही भुक्तभोगी ने बताया की शादी में गए थे आए तो घर का ताला टूटा था और सामान गायब था घर के सदस्यों ने कहा चोरी हुए कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"