9 September 2024

DHANBAD:धनाबद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया के पास दिन दहाड़े महिला से खुद को पुलिस बता कर बुजुर्ग महिला कर लाखों के गहने चार अपराधी उड़ा ले भागे घटना के बाद महिला ने शोर मचाया पर तबतक अपराधी महिला का अंगूठी चैन और कंगन लेकर रफु चक्कर हो गए

Ad Space
वृद्ध महिला घटना के बाद मचाने लगी शोर

घटना के बाद महिला ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी पर घटना के एक घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस नही पहुंची घटना को लेकर बताया जा रहा है की हीरापुर स्थित यूनियन बैंक से किसी काम से पार्क मार्केट जा रही थी हटिया मोड़ के पास भूफोड की रहने वाली बुजुर्ग महिला शिप्रा सरकार से हीरापुर कर पास एक आदमी ने महिला को रोकर बोला की आपको वहा बुला रहा है

वहां जाने के बाद कुल चार लोग खुद को पुलिस वाला बोल कर कहा की आपको पता नही रोज रोज इस क्षेत्र में छिनतई हो रहा है इसलिए आपने जो भी गहने पहने है मुझे दे दे में पुलिस वाला हूं इसके बाद महिला से अपराधियों ने गहने उतरवाए और लेकर फरार हो गया महिला ने बताया की 100 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी है घण्टे भर गुजर जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटना स्थल बतादे को सदर थाना क्षेत्र से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है हीरापुर

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"