DHANBAD:देश के प्रधानमंत्री के मन की बात 100 वें एपिसोड होने पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया प्रेस वार्ता
खबर विस्तार से
DHANBAD:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 वें एपिसोड को भाजपा ने देशभर में उत्सव के रूप में मनाने का प्लान बनाया है । इसी क्रम में धनबाद के ब्लेसिंग हॉल में सांसद पशुपतिनाथ सिंह के तरफ से मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा
जिसमें प्रमुख सामाजिक संगठनों प्रबुद्ध वर्ग के सैकड़ों लोगों को आमंत्रित भी किया गया है। इसके अलावा धनबाद जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग जगहों पर इसका प्रसारण भी सुनिश्चित किया गया है जहां विधायक उसकी अगुवाई करेंगे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मौके पर मौजूद रहेंगे और उससे पूर्व आज शाम को एक दीप ज्योति कार्यक्रम रखा गया है जो महिला मोर्चा की तरफ से किया जाएगा साथ ही चावल और हल्दी का वितरण कर घर-घर जाकर महिला मोर्चा की भाजपा कार्यकर्ता लोगों को इस कार्यक्रम को देखने के लिए और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए आमंत्रित भी करेंगे।