
DHANBAD:जीटी रोड पर कोयला लोड हाइवा की जांच करना गोविन्दपुर सीओ को पड़ा महंगा, ड्राईवरो ने कर दी फजीहत
खबर विस्तार से
DHANBAD: बरवाड्डा:कोयला के अवैध ट्रांस्पोर्टिंग एवं कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए खनन टास्क फोर्स लगातार छापेमारी और वाहन जांच अभियान चला रही है
उसी क्रम में शनिवार की सुबह जीटी रोड NH 19 पर किसान चौक के समीप गोविन्दपुर सीओ रामजी वर्मा और बरवाअड्डा पुलिस कोयला लोड हाइवा के कागजों की जांच पड़ताल कर रहे थे
उसी दौरान एक सिपाही द्वारा ड्राइवर को किसी बात को ले थप्पड़ जड़ दिया गया जिससे नाराज ड्राईवरो ने पुलिस कर्मियों और सीओ की फजीहत कर दी और सड़क जाम करने की धमकी देने लगें । इसी बीच सीओ एवं मौजूद पुलिस के पदाधिकारियों ने मामला को बढ़ता देख वाहन चालकों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया और जांच अभियान रोक दिया।