
DHANBAD:पारिवारिक विवाद के कारण पति व पत्नी बच्चों के साथ थाने का चक्कर लगाकर नहीं मिला इंसाफ तो आत्मदाह का किया फैसला मीडिया के सामने रखी अपनी बातें
खबर विस्तार से
DHANBAD:धनबाद एसएसपी ऑफिस में महावीर नगर बुद्धा बरमसिया चर्च के समीप रहने वाले एक दंपति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया गया हालांकि वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया दरअसल मामला पारिवारिक विवाद का है जिसमें पीड़ित दंपति जोकि अपना नाम रणधीर कुमार यादव और पत्नी सुषमा देवी बता रहे हैं
उन्होंने मीडिया के समीप जानकारी देते हुए बताया कि उनके देवर और देवरानी जो कि संपत्ति विवाद को लेकर हमेशा उनके साथ मारपीट करते है जिसमें पीड़ित महिला चोटिल भी है और उसके शरीर पर बहुत से चोट के निशान भी दिख रहे हैं जिसमें उनके छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की गई है..
- दरअसल घर पर खाना बनाने के दरमियान महिला के साथ मारपीट हुई जिसमें उसके देवर और देवरानी द्वारा उनको मारा पीटा गया फिर ₹35000 भी छीन लिए गए इसी फरियाद को लेकर पीड़ित ने बताया कि घर में बंटवारे के नाम पर इन लोगों से देवर और देवरानी के द्वारा ₹300000 की मांग की जा रही है
जो देने में वह लोग असमर्थ हैं वही पति रणधीर कुमार यादव का कहना है कि वह पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं और कर्जदार उनके सर पर चढ़े हुए हैं जिसको लेकर धनबाद ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन के पास फरियाद लेकर यह दंपति पहुंचे जिसमें पहले इन्हें चोट की इंजुरी बनाने की बात कही गई उसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत करने को कहा गया पर शिकायत करने के बाद भी कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर यह दंपति आत्मदाह के प्रयास से एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां इनकी मांग है इनके साथ मार करने वाले इनके देवर की गिरफ्तारी हो अन्यथा वह आगे भी इनके साथ ऐसे घटनाओं को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..
वही पीड़ित रणधीर कुमार यादव ने बताया कि वह कैसे भी अपना जीवन यापन कर रहे हैं पैसे का अभाव है और इस तरह के घटना के बाद वह काफी डरे हुए हैं अगर उनके भाई जिसने उसके पति के साथ मारपीट की उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो व अंततः आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे..