27 July 2024

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"adjust":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

DHANBAD:सिंदरी:सिंदरी में एक आचार्य विधि कि मासिक बैठक सिंदरी के शिशु भारती स्कूल में की गईं जिसमें गौरव वक्ष लक्की सिंह उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर फूल और माला चढ़ा कर आशीर्वाद लिया

Ad Space

उसके बाद शिशु भारती स्कूल शिशु भारती स्कुल के प्रबंध निदेशक आनन्दी प्रसाद ने बुके और भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उसके बाद सिन्दरी संच के अध्यक्ष
अंगद सिंह को बुके और साल देखकर सम्मानित किया गया

वहीं गौरव पक्ष लकी सिंह उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को भी आगे आकर खेल के प्रति जागरूक होने की जरूरत है साथ ही उन्होंने कहा खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया एक कल अभियान के तहत उन्होंने सारे मुद्दे पर चर्चा किया और आने वाले समय में एकल अभियान के तहत सभी छोटे-बड़े महिलाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1,”adjust”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

गांव-गांव से जो भी बेटी खेलकूद में भाग लेगी उनको उन्होंने प्रोत्साहन दिया और कहां की जो बेटी और महिलाओं खेल हो या काम हो हम लोग उन्हे काम देंगे खेल के प्रति अगर वह खेलेंगे मैं सब समय खड़ा रहूंगा साथ ही नारी शक्ति करण एवं कामकाज के प्रति उन्होंने एक अभियान छेड़ रखा है जो की हर वर्ग के लोग चाहे वह बुजुर्ग हो महिला हो सभी के लिए मय सब सब समय खड़ा रहूंगा

उपाध्याय अंगद सिंह ने कहा आज गांव-गांव जाकर सभी लोगों को जागृत करने की कार्य किया जा रहा है जो भी महिलाएं बेरोजगार हैं पुरुष बेरोजगार हैं हम लोग एकल अभियान के तहत उन्होंने के बीच रोजगार खेल और भी बहुत सारे चीज के बारे में हम लोग जागरुक कर रहे हैं

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"