
DHANBAD:धनसार की रहने वाली एक दलित महिला ने धनबाद एसएसपी से मिलकर अपने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट करने एवं प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है एवं धनबाद एसएसपी से आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की है।
पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने बताया कि वे लोग धनसार में रहते हैं और वहां के स्थानीय दबंग खटीक उन्हें वहां से भगाना चाहते हैं इसी वजह से उनका घर तोड़ने की कोशिश की गयी। जब उन्होंने विरोध किया तो महिलाओं के साथ घर में मारपीट की गई एवं पुलिस में जाने पर घर जला देने की धमकी दी गई।
वहीं जब पीड़ित परिवार स्थानीय थाना में आवेदन देने पहुंचे तो वहां आवेदन लिया गया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाई नहीं की गई जब कार्यवाही के लिए गुहार लगाई गई तो उन्हें उल्टे डांट डपट कर भगा दिया गया जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। यशस्वी ने पूरे मामले में उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है।