
DHANBAD:धनबाद:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज निधन हो गया है बता दे काफी दिनों से शिक्षा मंत्री बीमार चल रहे थे जिनका लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहकर इलाज जारी था बता दे करोना के टाइम से ही मंत्री जगन्नाथ महतो बीमार चल रहे थे
जिनका इलाज चेन्नई के अस्पताल में चल रहा था वही उनके निधन के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया के काफी जुझारू व्यक्ति थे और अपने काम के प्रति काफी ही जिम्मेवार थे उनके निधन से झारखंड के लोगों के साथ हमें भी दुख है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें