29 May 2023

DHANBAD:झामुमो धनबाद महानगर समिति के पदाधिकारीगण ने शहरी क्षेत्र में पेयजल,स्ट्रीट लाइट,सड़क,नाली,साफ-सफाई को लेकर धनबाद नगर आयुक्त से मुलाकात कर आवेदन दिए

जिसमे कई वार्डो में पेयजल की समस्या,मच्छरों के प्रकोप,जर्जर सड़क, नाली, वार्ड नं 21 में नए विवाह भवन का निर्माण,कई वार्डो में स्ट्रीट लाइट की मर्र्मत एवं नए लाइट की व्यवस्था,जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई एवं पूरी तरह आश्वासन भी मिला कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा।

मौके पर महानगर अध्यक्ष मन्टू कुमार चौहान,उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता,कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,संयुक्त सचिव सुदीप दत्ता,सोशल मीडिया सदस्य राजेश तुरी मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"