27 July 2024

Ad Space

DHANBAD:बाघमारा पुलिस अनुमंडल के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में आज अहले सुबह कोयला के अवैध खनन के दौरान हुए हादसा में चार मजदूरों की जान जाने की जोरदार चर्चा है। हालांकि अभी तक बीसीसीएल अधिकारी, पुलिस प्रशासन ने घटना की पुष्टि नहीं किया है और ना ही पीड़ित परिवार का कोई सदस्य ही सामने आ रहा है। जानकार कहते हैं कि किसी रतिलाल के चेले रिंकू और पप्पू के द्वारा वहां अवैध खनन कराया जा रहा था।

गुरुवार की अहले सुबह बी एस माइनिंग आउट सोर्सिंग उत्खनन परियोजना के समीप ही रिंकू, पप्पू के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन के दौरान चाल गिरने से चार मजदूरों की दबकर मौत होने की चर्चा कोयलांचल में हो रही है। कहा जा रहा है कि सभी प्रभावित लोग समीप के बस्ती के ही थे।हादसा के बाद ग्रामीण शव लेकर भाग निकले।

अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से चार लोगों की दबकर मौत

जिस स्थल पर हादसा घटने की बात कही जा रही है, वहां आज बीसीसीएल के द्वारा डोजरिंग भी कराया तो जा रहा है लेकिन बीसीसीएल अधिकारी घटना के संदर्भ में कुछ नही बोल रहे। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार या बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घटना की सूचना नही दी गई है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"