13 September 2024

DHANVAD:सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाने पहुंची महिला के साथ गुरुवार को घर के बटवारे को लेकर उनके 2 बेटे और बहु ने मिला कर हॉस्पिटल में पीड़ित महिला लालपरी देवी उसके छोटे बेटे नीरज कुमार, बहु पूजा और बड़ी बेटी सुनीता देवी के साथ मारपीट किया गया बड़ी बेटी आज ही अपनी मां से मिलने गया से यह पहुंची थी और इस घटना के बाद उनका भी यही इलाज किया जा रहा है।

Ad Space

घटना की शिकायत महिला के छोटे बेटे और बहु ने सरायढेला थाना में आवेदन देकर किया। जानकारी मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती महिला से बयान लेने पहुंची

पीड़ित महिला की उम्र 63 वर्ष है और वह गोविंदपुर थाना अंतर्गत संबलपुर में अपने छोटे बेटे और बहु के साथ रहती है वही महिला के बड़ा बेटा सूरज कुमार, उनकी पत्नी ममता कुमारी और मंझला बेटा संतोष कुमार बाहर रहते है और अपनी मां से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहे है।

महिला के छोटे बेटे ने बताया की वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर में अपनी मां और पत्नी के साथ रहते हैं। घर मां के नाम पर है वही घर में हिस्सा को लेकर उनके बड़े भाई सूरज कुमार उनकी पत्नी ममता कुमारी और संतोष कुमार मां के साथ पहले भी मारपीट कर चुके हैं जिसको लेकर हमने गोविंदपुर थाना में शिकायत किया था
आज गुरुवार को नीरज कुमार अपनी माता का इलाज करवाने सरायढेला थाना स्थित निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे है जहां पीड़ित महिला के दोनों बड़े बेटों और बहु ने जाकर लालपरि देवी और उनके छोटे बेटे बहुत और उनकी बेटी के साथ मारपीट किया जिसके शिकायत बेटे और बहू ने सरायढेला थाना में आवेदन दिया है।

लालपरी देवी ने बताया कि उनके बड़े बेटे सूरज कुमार पत्नी ममता देवी और उनके मझला बेटा संतोष कुमार जमीन बेचने को लेकर दबाव बना रहे हैं उन्होंने पहले भी मारपीट किया है और आज भी यहां आकर मारपीट किया महिला ने मीडिया से बताया कि उनके बड़े बेटे और बहू उन्हें आधी रोटी भी नहीं खाने के लिए पूछते है और प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहे हैं महिला की उम्र हो गई है और इस उम्र में घर भी बिक जाने पर वे कहां रहेंगे

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"