Dhanbad में बालू तस्करी का खेल जोरों पर है।जिले में बालू के घाटों पर माफियाओ का कब्ज़ा इस प्रकार है कि तस्कर बेखौफ़ होकर बालू का उठाव कर रहें हैं।
कई ऐसे बालू घाट है जहाँ से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।बालू तस्करी की इस खेल का भंडाफोड़ करते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है,SP की SOG टीम ने छापेमारी कर पूर्वी टुंडी और टुंडी इलाकों में आधा दर्जन से अधिक बालू लदे हाइवा को ज़ब्त किया है
वही चालक और सहचालक सहित कुल 11 को गिरफ्तार किया गया है साथ ही सर्रा इलाके से 2 जेसीबी और एक हाईवा को भी ज़ब्त किया गया ,छापेमारी अभियान रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास चलाई गई, खुद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मोटरसाइकिल से छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।
पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि अवैध रूप से बालू के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद औचक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है इसी क्रम में सराय ढेला थाना क्षेत्र में एक अवैध कोल डिपो में भी अभियान चला कर अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
किसी भी हाल में अवैध कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा पूर्वी टुंडी से 7 हाईवा के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वही टुंडी क्षेत्र में एक हाईवा और 2 जेसीबी को भी जप्त किया गया है सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं
बता दें कि पहली कार्रवाई पूर्वी टुंडी में कोई है जहां 7 हाईवा के साथ चालक और सहचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरी कार्रवाई टुंडी के सर्रा में हुई जहां एक हाईवा और 2 जेसीबी को पकड़ा गया