27 July 2024

DHANBAD:गर्मियों की छुट्टी में कटौती को लेकर SSLNT महिला कॉलेज के मुख्य गेट को किया बंद शिक्षिक व शिक्षिकाओं ने किया प्रदर्शन.. कुलपति पर लगाएं तानाशाही और शोषण के आरोप

खबर विस्तार से

DHANBAD:धनबाद शहर के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज मे वर्तमान समय में परमानेंट शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कॉलेज के कुलपति पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए आज कॉलेज के मुख्य दरवाजे को बंद कर प्रदर्शन किया गया जिसमें वहां मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए बताया कि गर्मियों में उन्हें मिली छुट्टियों में भी कटौती की जा रही है

Ad Space

जोकि सरासर गलत है साल भर में सिर्फ और सिर्फ एक यही छुट्टी होती है जिसमें हमें अपने आगे के कार्य को कैसे बेहतर किया जाए उस पर विशेष ध्यान देने का मौका मिलता है

उसमे भी कुलपति और प्रबंधक द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है कॉलेज में शिक्षकों की कमी है तो उसके जिम्मेदार हम नहीं

कॉलेज में वर्तमान हालात की बात करें तो कितने ऐसे भी विषय हैं जिस के शिक्षक तक मौजूद नहीं आज भी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मैथमेटिक्स टीचर मौजूद नहीं है एक शिक्षक पर दुगनी,तिगुनी शिक्षकों की बोझ है हमारे बेहतर कार्य के बाद भी हमारा इस तरह का शोषण कहीं से भी रूल एक्ट के तहत भी जायज नहीं है

जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे और अगर हमारी इस छुट्टी कटौती को वापस नहीं लिया गया तो जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा का काम करेंगे

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"