27 July 2024

Dhanbad:कई मांगों को लेकर झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन का आंदोलन

खबर विस्तार से

Dhanbad:झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले धनबाद आपूर्ति अंचल के विद्युत कर्मियों ने धनबाद प्रमाडल से रामकृष्ण सिंह यूनियन के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में एक रैली निकाला जो विद्युत अंचल से नया कार्यालय तक नारा लगाते हुए लोग पहुंचे नारा में स्पष्ट था कि अभी तो अगड़ाई है लड़ाई बाकी है

Ad Space

वही रैली अंचल कार्यालय जाकर सभा में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए रामकृष्ण सिंह ने कहा कि अभी के प्रबंध शासन और शोषण दोनों कर रहे हैं जो बर्दाश्त के बाहर है धनबाद अंचल के कर्मचारी एक ही पद पर 22 से 23 सालों से कार्य कर रहे हैं लेकिन उनको उन्नति नहीं दी जा रही है

ये सोशन नहीं है तो और क्या है पूरे अंचल में सैकड़ो सब स्टेशन क्षेत्र ऑफिस खुल गया है 50 गुना उपभोक्ताओं में वृद्धि हो गई है उतना ही ट्रांसफर लगा है लेकिन 1976 के बाद एक भी यार्ड स्टिक नहीं है और न ही orgejoneshan स्ट्रक्चर का रिकॉर्ड है

सब कुछ बस एक हवा हवा ही रह गई है सुविधा को छीन लिया गया है 11सौ करोड़ की राजस्व वृद्धि होने के बावजूद भी 6% ऊर्जा भत्ता संचिका में धूल फांक रही है

लॉकडाउन में प्रबंधक भूल गए थे कि कोरोना कल में जब फ्लाइट रेल कोर्ट बंद था तब भी जान हथेली पर रखकर संक्रमित एरिया में जाकर ब्रेकडाउन अटेंड फ्यूज कर काम किया गया था जिसमें कुछ कर्मियों की मृत्यु भी हो गई थी

लेकिन प्रबंधन का ध्यान इस और नहीं रहा और उनकी मांगों की पूर्ति के प्रति उदासीन है आज मजदूर को न्याय चाहिए और 136 कामगारों को पोदोनती दिया जाए अन्यथा बाध्य होकर धनबाद अंचल के विद्युत कर्मी 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"