27 July 2024

अपने वार्ड एवं आसपास के जनता जनार्दन की समस्याओं को सुन निवारण करने का दिया आश्वासन

Ad Space

कसमार। कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य राहुल स्वर्णकार ने मंगलवार को अपने वार्ड क्षेत्र के मंदिर प्रांगण में अपने वार्ड के ग्रामीण एवं आसपास के ग्रामीणों के बीच जनता दरबार लगाने का फैसला लिया और कहा कि मैं प्रत्येक माह जनता दरबार लगाऊंगा हमारे वार्ड एवं आसपास के पंचायत के ग्रामीणों को कोई भी समस्या हो तो उस समस्या को हमारे बीच रखें में उच्च अधिकारियों से मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिसमें पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड, नरेगा संबंधित समस्या और भी बहुत समस्याओं को ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य के समक्ष रखा जिसमें स्वर्णकार जी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द ही करूंगा।
वही स्वर्णकार जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मधुकरपुर पंचायत को हर संभव सुधारने का प्रयास करूंगा जहां कहीं भी मुझे लगे कि यहां भ्रष्टाचार हो रहा है मैं उस जगह पर खड़ा रहूंगा और भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए किसी भी योजना को सही तरीके से कार्य कराने का प्रयास करूंगा और मैं कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा पंचायत के तर्ज पर मधुकरपुर पंचायत को उस ढांचे में लाने का प्रयास करूंगा और किसी भी सरकारी योजना में कहीं किसी को भी चाहे पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर के प्रखंड तक में किसी को कोई परसेंटेज नहीं दिलाने का काम करूंगा और जो मानक है, मॉडल स्ट्रीमिट है उसी प्रकार से हर योजना का कार्य होगा तभी हमारा पंचायत सुधरेगा तभी मेरा भारत महान कहलाएगा। मौके मे उपस्थित श्री लोबिन नायक, दुखु नायक, बढन महतो,अनंत स्वर्णकार, केदार रजवार, धनंजय स्वर्णकार, धिरेन्द्र झा, नारायण स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, मथुर स्वर्णकार, जितु नायक, देवेन्द्र नायक, प्रमोद स्वर्णकार, अहलाद महतो, आशिष स्वर्णकार, मदन स्वर्णकार, सागर तिवारी, सिद्धेश्वर स्वर्णकार,अजय सिंह, बादल स्वर्णकार, रवि स्वर्णकार,ओमप्रकाश महतो, सुदीप नायक, मगंरु मुण्डा,रविंद्र नायक, प्रदीप महतो, देबु मुण्डा,गौरीबाला देवी, सुगिया देवी, एंव बहुत सारे गणमान्य जनता जनार्दन उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"