
पति के अत्याचार से परेशान महिला ने थाने में लगाई गुहार
खबर विस्तार से
DHANBAD:धनबाद की रहने वाली चन्दा देवी ने अपने पति द्वारा दुसरी महीला के साथ अबैध संबंध और विरोध करने पर मारपीट के साथ साथ माइके से पैसे लाने के आरोप लगाते हुए महीला थाना में आवेदन देकर सिकायत की है । पीड़ीता के अनुसार 2019 में रांगाटांड निवासी भोला बंसफोड से हिन्दी रिति रिवाज के साथ हुई थी
शादी के दौरान सामर्थ अनुसार दहेज भी दिया गया था ।पर शादी के कुछ माह बाद से ही भोला बंसफोड ने दुसरी महीला के साथ संबंध स्थापित कर उसके साथ ही रहने लगा जिसको लेकर पीड़िता द्वारा विरोध किऐ जाने पर मारपीट की जाती थी कुछ माह पुर्व महीला थाने में सिकायत की ग्ई थी पर थाना द्वारा सुलह करवा कर बिदाई करवा दी ग्ई
पर भोला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया बल्कि सुलह नामे मैं खर्च दस हजार रुपए मायके से लाने की बात पर मारपीट करता रहा थककर पीड़िता ने माइके वालों के साथ पहुंच कर आज फिर से शिकायत दर्ज करवाई ।भोला और चन्दा देवी को तीन वर्ष का एक बच्चा भी है