DHANBAD:सड़क सुरक्षा तहत आज जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके कार्यालय में “सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम” आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अभय कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा कार्यालय के कर्मियों ने सड़कों पर सुरक्षित आचरण के प्रति शपथ ग्रहण किया।
साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित”पैंपलेट” वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फ़ोन पर बात नहीं करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की