22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में शांति बनाए रखने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में धनबाद जिले में भी शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं।
धनबाद के भूली ओपी परिसर में आज शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने की। जहां भूली के विभिन्न इलाकों के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए।
बैठक में सभी से आह्वान किया गया कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शांति बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाह या भड़काने वाले बयानों से बचें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी इलाकों में शांति समिति के सदस्यों की निगरानी में गश्त की जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी।