5 June 2023

DHANBAD:धनबाद : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहा है तभी तो लगातार बाईकर गैंग घटना को अंजाम दे रहे है दिन दहाड़े पोल्टेकनिक कॉलेज के समीप एक कारोबारी से बाईकर गैंग ने लाखो रुपए हतियार के भय दिखाकर लूटे तो दूसरी घटना फिर से बाईकर गैंग ने एक महिला की गले से सोने की चैन झपट कर भाग निकले

जिसे धनबाद में कानून नाम की कोई चीज ही भी हो ऐसे घटनाओं से आम जनता में भय और आक्रोश है

महिला ने सदर थाना में आवेदन दे कर मामला दर्ज करवाया है थाना को दिए आवेदन में महिला ने लिखा है सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह पॉलिटेक्निक रोड दुर्गा मंदिर के सामने अपाची बाइक पर दो सवार अपराधियों ने एक अचानक गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया।

वहीं पीड़ित महिला सुषमा वर्मा ने बताया कि वह सब्जी लेकर घर लौट रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए।

अपाची मोटरसाइकिल से आए और गले से चेन झपट कर भाग गए। जिसके बाद हो हल्ला करने के बाद अपराधी काफी तेजी से दूर हो गया। दोनों अपराधी नकाबपोश में थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"