5 June 2023

JHARKHAND:रामगढ़ जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर मंगलवार को एक ट्रेलर, बस से टरका गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य के घायल होने की सुचना है।

सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस तरह की सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपाओं के साथ राजमार्ग पर पुलिस की तैनाती की मांग करने लगे। इस दौरान यातायात कुछ समय के लिए बाधित भी रहा।

राममगढ़ सर्कल अफसर सुधिर कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन खत्म करने के बाद ट्राफिक फिर से सामान्य हो गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों को राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिलाया।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"