
Bhuli:भुली ओपी प्रभारी नंदू पॉल को दी गई बरोरा थाने की कमान भूली प्रभारी बने रौशन बारा
बतादे धनबाद जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश अनुसार जिले के 6 थानो और 8ओपी प्रभारियों का थाना फेर बदल किया गया है
भुली ओपी प्रभारी नंदू पॉल ने विधिवत तरीके से फूलों का गुलदस्ता दे कर नए प्रभारी रौशन बारा को कमान सौपा
वहीं भूली ओपी प्रभारी रौशन बारा ने मीडिया से बात करते हुए बताया के किसी भी गैंग या गैंग में सामिल लोगो को बख्शा नही जायेगा जो गलत करते है सुधर जाए नही तो कानूनी कारवाई जरूर होगी