DHANBAD:सिंदरी:गोविंदपुर सिंदरी रोड बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदूरपुर जोड़ियां के नजदीक फलाइस लोड वल्गर गाड़ी गाड़ी संख्या एनएल NL01A H6661 अहले सुबह अनियंत्रित हो कर दुर्घटना हो गई
जिसमें ड्राइवर खलासी को काफी चोट आई दोनों को बलियापुर थाना द्वारा इलाज हेतु धनबाद ले जाया गया ग्रामीणों का कहना है कि फ्लाइस लोड गाड़ी जो एसीसी कम्पनी जा रही थी ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटना घटी
दुर्घटना के दौरान ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बिछी पानी के पाइपलाइन और रोड का रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे खेत में जा गीरा। हालांकि सुबह का समय होने के कारण किसी भी तरह का कोई हताहत की सूचना नहीं है।
वहीं प्रखंड कार्यकारणीय अध्यक्ष आशीष कुमार पांडे ने बताया के बलियापुर और गोविंदपुर जीटी रोड जो है यह काफी ही खतरनाक साबित हो रहा है जिस रफ्तार से यहां वाहन चलती है आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है कई बार स्कूल बस में बैठे बच्चों को भी ऐसी घटनाओं का शिकार होना पड़ा है।