27 July 2024

DHANBAD:धनबाद : जिले में उपायुक्त के निर्देश पर और लोकसभा चुनाव का मद्देनज़र देखते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन जारी है।

Ad Space

इसी कड़ी में आज निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियुक्त विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई है जहाँ विकास साहनी अपने घर में मिनी नकली शराब फैक्टरी संचालित कर रहे थे।

जिसका उत्पाद विभाग मिनी नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए 4 लीटर कैरामील, 10 जरकिन स्प्रिट लगभग कुल 350 लीटर तथा विभिन्न ब्रांडो का बना हुआ 14 पेटी कुल 124 लीटर नकली शराब और भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद की गई है।

लगभग ढाई लाख से ₹3 लाख रूपये की अनुमानित किया गया है। जबकि विकास साहनी के ऊपर लगभग चार मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहे हैं। इससे पहले भी उत्पाद विभाग उनके आवास पर छापेमारी की गई थी जिसमें काफी मात्रा में नकली शराब जप्त की गई थी। इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के द्वारा अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस के मदद द्वारा छापेमारी की गई है।

फरार अभियुक्त विकास साहनी के ऊपर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"